‘राम’ नाम की धुन पर भावविभोर हुआ बंदर, भजन गा रही महिला की गोद में बैठकर दिखाया अपनापन
Monkey Viral Video: इस वीडियो में एक महिला कुर्सी पर बैठी नजर आ रही है, जो ‘हरे रामा, हरे कृष्णा’ भजन गा रही हैं। भजन सुनते ही बंदर खुशी से झूमने लगता है और महिला को बेहद प्यार से गले लगा लेता है।
Monkey Dancing On Ram Dhun: बंदर स्वभाव से ही शरारती और चंचल होते हैं। उनका मस्तमौला अंदाज कभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाता है, तो कभी उनकी शरारतें परेशानी का कारण बन जाती हैं। इंटरनेट पर बंदरों से जुड़े कई वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, जो लोगों का ध्यान खींचते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बंदर ‘हरे रामा, हरे कृष्णा’ भजन सुनकर मस्ती में झूमता दिख रहा है। वीडियो में वह उछल-कूद करते हुए नाचने की कोशिश करता नजर आ रहा है।
हरे रामा, हरे कृष्णा सुनकर झूम उठा बंदर (Ram Bhajan Sunkar Nachne Laga Bandar)
इस वायरल वीडियो में बंदर का अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है, शायद यही वजह है कि इसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है। वीडियो किसी रेस्टोरेंट का लगता है, जहां एक महिला कुर्सी पर बैठकर ‘हरे रामा, हरे कृष्णा’ भजन गा रही हैं। भजन सुनते ही बंदर मग्न होकर झूमने लगता है और महिला को प्यार से गले लगा लेता है। वीडियो में बंदर को महिला की गोद में बैठे हुए भी देखा जा सकता है।
See Video