सामंथा ने 3 फिल्मों में निभाया लीड रोल, 2 हुईं हिट, 1 महाफ्लॉप
सामंथा रुथ प्रभु साउथ की सबसे महंगी एक्ट्रेस में एक हैं.
सामंथा अपने दम पर हिट करवाने की हिम्मत रखती हैं.
यहां हम उनकी तीन सोलो लीड वाली फिल्में बता रहे हैं.
सामंथा ने 2018 में आई 'यू-टर्न' में लीड रोल निभाया था.
यू-टर्न' एक सुपरनैचुरल थ्रिलर थी, जो हिट साबित हुई थी.
सामंथा ने इसके बाद एक्शन थ्रिलर 'यशोदा' में काम किया.
सामंथा की 2022 में आई 'यशोदा' भी हिट साबित हुई.
इसके बाद, 'शंकुतलम' आई, जो डिजास्टर साबित हुई.