इन 5 तेल के यूज
करने से कंट्रोल होगा थायरॉइड..!
आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल से उपजी गंभीर बीमारियों में थायरॉइड भी एक है.
ये गर्दन के सामने एक छोटी, तितली के आकार की ग्रंथि है, जो शरीर में हार्मोन बनाता है.
ये ग्रंथि थ्योरिकसिन नाम का हार्मोन का उत्पादन करती है और मेटाबॉलिज्म को बढ़ाती है.
इस हार्मोन को तेजी से कंट्रोल करने के लिए कुछ तेल का यूज अधिक कारगर हो सकते हैं.
हेल्थलाइन के मुताबिक, लेमनग्रास में कई एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, परेशानी कम करता है.
चंदन का तेल हाइपोथायरायडिज्म के कारण बालों के झड़ने की समस्या को भी कम करता है.
हाइपोथायरायडिज्म की वजह से होने वाली थकान को दूर करने में काली मिर्च बेहद फायदेमंद है.