VIDEO: बुमराह की घातक गेंद पर बांग्लादेशी बल्लेबाज हुआ धराशायी, स्टंप उड़कर हुए हवा में
India vs Bangladesh 2nd Test: कानपुर टेस्ट के चौथे दिन जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी देखने को मिली। बुमराह की एक बेहतरीन गेंद पर बांग्लादेशी बल्लेबाज पूरी तरह चकित रह गया, जिससे उसके स्टंप हवा में उड़ गए।
India vs Bangladesh 2nd Test: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज मैच का चौथा दिन है। दूसरे और तीसरे दिन खराब आउटफील्ड के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी, जिसके चलते दोनों दिन का खेल रद्द करना पड़ा। हालांकि, आज चौथे दिन मौसम साफ है, और 98 ओवर का खेल होने की संभावना है। बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने क्रीज पर थोड़ा समय बिताया, जिसके चलते भारतीय टीम को चौथे विकेट के लिए इंतजार करना पड़ा। आखिरकार, जसप्रीत बुमराह ने भारत को चौथे दिन की पहली सफलता दिलाई।
बुमराह की घातक गेंद पर ढेर हुए मुश्फिकुर चौथे दिन भारतीय टीम को विकेट के लिए कुछ समय इंतजार करना पड़ा, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पहले सत्र में ही बांग्लादेश को चौथा बड़ा झटका दिया। मुश्फिकुर रहीम, जो 11 रन बनाकर खेल रहे थे, बुमराह की एक खतरनाक गेंद पर पूरी तरह चकमा खा गए और उनके स्टंप बिखर गए। बीसीसीआई ने इस शानदार गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है।
पहले दिन हुए थे सिर्फ 35 ओवरों का खेल
कानपुर टेस्ट के पहले दिन भी बारिश की वजह से खेल को जल्दी समाप्त करना पड़ा था। पहले दिन कुल मिलाकर सिर्फ 35 ओवर ही फेंके जा सके, जिसमें बांग्लादेश की टीम ने 3 विकेट खोकर 107 रन बनाए। भारत की ओर से गेंदबाजी में आकाश दीप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट झटके, जबकि आर अश्विन ने एक विकेट अपने नाम किया।