Bollywood & TV

‘Son Of Sardar’ के डायरेक्टर के बेटे का निधन, 18 साल की उम्र में दर्दनाक हादसे ने ली जान

Jalaj Dhir Death:
मशहूर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और लेखक अश्विनी धीर के 18 साल के बेटे जलज धीर का एक दर्दनाक सड़क हादसे में निधन हो गया। हाईवे पर हुए इस हादसे में कई लोग घायल हो गए, जबकि दो लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

Jalaj Dhir Death:
सिनेमा जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अश्विनी धीर (Ashwni Dhir) के बेटे जलज धीर का 18 साल की उम्र में एक भयानक सड़क हादसे में निधन हो गया। अश्विनी धीर, जिन्होंने ‘One Two Three,’ ‘Atithi Tum Kab Jaoge?’ और ‘Son of Sardaar’ जैसी हिट फिल्में दी हैं, इस घटना के बाद गहरे सदमे में हैं।

जलज की मौत 23 नवंबर की सुबह उस समय हुई जब उनके दोस्त साहिल मेंधा कथित तौर पर नशे में गाड़ी चला रहे थे। जलज कार में अपने तीन दोस्तों के साथ थे और उन्हें अपने पिता के साथ फिल्म ‘हिसाब बराबर’ के लिए IFFI (इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया) में हिस्सा लेना था। लेकिन तेज रफ्तार और लापरवाही ने यह सपना तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कार 120-150 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी, जब विले पार्ले में सर्विस रोड और पुल के बीच डिवाइडर से टकरा गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *