Bollywood & TV

Bigg Boss 18 में कौन हैं ‘दो जिस्म एक जान’? पहले ही हफ्ते में बड़ा खुलासा!

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 की शुरुआत से ही माहौल काफी गर्म हो चुका है। पहले एलिमिनेशन से पहले शो में कई चौंकाने वाले ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जो घर के समीकरण बदल सकते हैं। ये ट्विस्ट आने वाले एलिमिनेशन पर भी सीधा असर डाल सकते हैं, जिससे घरवालों के बीच तनाव बढ़ रहा है।

Bigg Boss 18: सलमान खान का शो बिग बॉस अब जंग का मैदान बन चुका है, जहां हर रोज कोई न कोई लड़ाई देखने को मिल रही है। कुछ कंटेस्टेंट्स शो में जमकर मनोरंजन कर रहे हैं, जबकि कुछ अभी तक खास नजर नहीं आ रहे। इस वक्त घर में सबसे ज्यादा चर्चा जिस कंटेस्टेंट की हो रही है, वो हैं गुणरत्न सदावर्ते, जिन्होंने शो का माहौल पूरी तरह बदल दिया है।

शो में आ रहे नए ट्विस्ट
बिग बॉस 18 को शुरू हुए अभी सिर्फ एक हफ्ता ही हुआ है, लेकिन शो में लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस बीच घर में दो लोग ऐसे हैं, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि “दो जिस्म, एक जान” हैं। जी हां, यह हैं गुणरत्न और तजिंदर बग्गा। इसका खुलासा खुद गुणरत्न ने किया है।

गुणरत्न का बवाल
शो के हालिया एपिसोड में गुणरत्न ने घर में जमकर हंगामा किया। इससे पहले वे रजत के साथ मस्ती करते नजर आए, फिर जेल में बंद हेमा के साथ डांस किया। इसके बाद गुणरत्न जेल के पास जाकर बोले, “नाम तो सुना होगा, गुणरत्न… जो तजिंदर बग्गा का सच्चा साथी है।

बग्गा और गुणरत्न
इसके बाद गुणरत्न ने कहा कि “बग्गा और गुणरत्न… दो जिस्म, एक जान हैं और दोनों ही राष्ट्र निर्माण की सोच में खुद को समर्पित रखते हैं। तजिंदर अंदर है, तो गुणरत्न बाहर रहकर हर चीज को राष्ट्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ाने की कोशिश करेगा।” इसके बाद शो में बड़ा हंगामा होता है और माहौल गरम हो जाता है।

घर में अनशन
जेल में बंद तजिंदर और हेमा अनशन पर चले जाते हैं, जबकि बाकी घरवाले उन्हें खाना खाने के लिए मनाने की कोशिश करते हैं। गौरतलब है कि इस हफ्ते बिग बॉस 18 का पहला वीकेंड का वार है, जिसमें कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। इसके अलावा लॉफ्टर सेफ की टीम भी शो में दर्शकों का मनोरंजन करेगी।

कौन होगा बेघर?
इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क में पांच लोगों के नाम सामने आए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि शो के पहले ही हफ्ते कौन वो शख्स होगा जिसे घर से बेघर होना पड़ेगा। वीकेंड का वार से पहले ही घर का माहौल काफी तनावपूर्ण हो चुका है, और यह भी देखना रोचक होगा कि इस बार कौन सलमान खान की फटकार का शिकार बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *