Bigg Boss में वो पल जब लड़ाई ने पार की सारी हदें, बाप-बहन तक आईं बातें
Bigg Boss 18: इस सीजन में दर्शक कंटेंट के नाम पर जो उम्मीद कर रहे थे, उसमें उन्हें अब तक सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है। झगड़ों के दौरान बहस इतनी बढ़ जाती है कि बात कब बाप और बहन तक पहुंच जाती है, इसका अंदाजा भी नहीं होता।
Bigg Boss 18: इस सीजन में कई मौकों पर कंटेस्टेंट्स के बीच बातें इतनी बढ़ जाती हैं कि झगड़ा शुरू हो जाता है। अक्सर, टीज़िंग के नाम पर वे ऐसी बातें कह देते हैं जो नेशनल टीवी पर शोभा नहीं देतीं। इस सीजन में यह सब कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है, खासकर करण वीर मेहरा और अविनाश मिश्रा के बीच। पिछले कुछ दिनों से ये दोनों लगातार एक-दूसरे पर तंज कसते हुए दर्शकों को निराश कर रहे हैं।
बालों का मजाक
अविनाश ने करण वीर मेहरा के बालों को लेकर उन्हें टारगेट किया है। पिछले एपिसोड में जब अविनाश ने करण के झड़ते हुए बालों पर तंज कसा, तो यह दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा, ‘पहले ही बाल कम हैं’, जो कि बेहद घटिया और असम्मानजनक था। किसी के लुक पर टिप्पणी कर उसे नीचा दिखाना वाकई शर्मिंदगी भरा है।
काम और पहचान को लेकर उड़ा दी खिल्ली
करण और अविनाश एक-दूसरे के काम को लेकर ऐसे ताने मार रहे हैं, जिनकी कोई जरूरत नहीं। पहले करण ने अविनाश को बताया कि उन्हें शो से निकाल दिया गया था। हाल के एपिसोड में, इन दोनों ने एक-दूसरे पर कटाक्ष करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। करण ने कहा, ‘इतने सालों के काम का क्या फायदा जब कोई तुम्हें जानता ही नहीं?’ वे यह भी कह चुके हैं कि ‘खतरों के खिलाड़ी’ के विनर को कोई नहीं जानता। अविनाश हर बार करण को उनकी इंडस्ट्री में पहचान के लिए टारगेट करते हैं।
बाप और बहन पर झगड़ा
करण अक्सर बात-बात पर व्यक्तिगत हो जाते हैं, और दर्शक इसे देख रहे हैं। वह कई बार अविनाश को कह चुके हैं कि वे उनके ‘पापा’ हैं। कभी-कभी, करण खुद को अविनाश का बाप भी बता देते हैं। एक बार तो झगड़े के दौरान उन्होंने अविनाश की बहन से शादी करने की बात भी कह दी थी। हालांकि, इसके लिए बाद में उन्होंने माफी भी मांगी।