LatestLifestyle

जिस कुर्सी से पति ने रिटायरमेंट लिया, अब उसी कुर्सी पर उनकी पत्नी ने स्थान लिया। जानिए कौन हैं IAS डॉ. वी. वेणु?

शारदा मुरलीधरन बनीं केरल की नई मुख्य सचिव: शारदा मुरलीधरन को केरल का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है और उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले इस पद पर उनके पति, डॉ. वी. वेणु, कार्यरत थे, जो 31 अगस्त को रिटायर हो गए थे।

ब्यूरोक्रेसी में अनोखा संयोग: ऐसा संयोग ब्यूरोक्रेसी में शायद ही कभी देखा गया हो। जिस पद से पति रिटायर हुए, उसी पद पर अब उनकी पत्नी की नियुक्ति हुई है। डॉ. वी. वेणु ने शारदा मुरलीधरन को चार्ज सौंपा, उन्हें कुर्सी पर बैठाया, और फिर पत्नी के लिए तालियां बजाते नजर आए। यह दिलचस्प मामला केरल का है, जहां डॉ. वी. वेणु के रिटायर होने के बाद उनकी पत्नी, शारदा मुरलीधरन, राज्य की नई मुख्य सचिव बन गईं।

कौन हैं ये IAS पति-पत्नी?
डॉ. वी. वेणु और शारदा मुरलीधरन, दोनों ही 1990 बैच के IAS अधिकारी हैं और केरल में तैनात हैं। डॉ. वेणु ने गृह एवं सतर्कता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार, कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट कंपनी (केआईएएल) के प्रबंध निदेशक और केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय में संयुक्त सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। अब शारदा मुरलीधरन ने उनके बाद केरल की मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाल ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *