जांघ, घुटना या पैर की उंगली… Govinda को कहां लगी गोली? भाई का खुलासा, एक्टर कितने दिन रहेंगे ICU में?
Govinda Health Update: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के गोली लगने की खबरों को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ का कहना है कि उन्हें जांघ में गोली लगी है, तो कुछ कह रहे हैं कि उनकी गोली घुटने के नीचे लगी है। हालांकि, अब उनके भाई ने इस पर से पर्दा हटा दिया है। आइए जानते हैं कि वास्तव में एक्टर को कहां गोली लगी है।
Govinda Health Update: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। आज सुबह गलती से उनकी अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से उन्हें गोली लग गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, राहत की बात यह है कि उनकी स्थिति स्थिर है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले यह जानकारी सामने आई थी कि अभिनेता के पैर में, घुटने के नीचे गोली लगी है। लेकिन अब उनके भाई कीर्ति कुमार ने इस मामले में नया अपडेट देते हुए बताया है कि वास्तव में गोली उन्हें कहां लगी है।
कीर्ति कुमार ने किया खुलासा
गोविंदा के गोली लगने की खबर से फैंस और करीबी लोग चिंतित हो गए। इस खबर के बाद, उनकी बहू और कॉमेडियन-एक्टर कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह भी अस्पताल में उनसे मिलने पहुंचीं। उनके भाई कीर्ति कुमार भी गोविंदा का हालचाल लेने अस्पताल गए और मीडिया को उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी, साथ ही बताया कि एक्टर को कहां गोली लगी है।
एक्टर को कहां लगी गोली?
मीडिया से बातचीत के दौरान कीर्ति कुमार ने बताया कि गोविंदा सिर्फ रिवॉल्वर चेक कर रहे थे, और इसी दौरान यह हादसा हो गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि गोली गोविंदा के पैर के अंगूठे में लगी है। इस बात पर चर्चा करने से ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि वह तेजी से रिकवरी कर रहे हैं। उन्होंने गोविंदा के चाहने वालों और फैंस का धन्यवाद भी किया और सभी से दुआओं के लिए आभार जताया।
टीना आहूजा ने दिया हेल्थ अपडेट
इसके अलावा गोविंदा की बेटी टीना ने भी अपने पापा की हेल्थ पर अपडेट दिया है। Indianexpress.com से बात करते हुए टीना आहूजा ने बताया कि वो इस वक्त अपने पापा के साथ आईसीयू में हूं। उन्होंने बताया कि अभी वो ज्यादा बात नहीं कर सकती, लेकिन वो सभी को बताना चाहती हैं कि अभी गोविंदा की तबियत पहले से बेहतर है। टीना ने बताया कि गोली लगने के बाद एक्टर की सर्जरी हुई और वो सफल रही है। डॉक्टरों ने सभी टेस्ट किए हैं और रिपोर्ट भी नॉर्मल है।
कब तक ICU में रहेंगे गोविंदा?
इसके आगे उन्होंने बताया कि अभी कम से कम 24 घंटे तक गोविंदा आईसीयू में ही रहेंगे। 24 घंटे बाद डॉक्टर तय करेंगे कि अभिनेता को आईसीयू में रखना है या नहीं। गोविंदा की हालत पर डॉक्टर लगातार नजर रख रहे हैं और चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। अभिनेता का हेल्थ अपडेट सामने आने के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली है।