क्या सिर्फ ‘राशन पर झगड़े’ दिखाकर बिग बॉस 18 बना बोरिंग? यूजर्स ने कलर्स चैनल पर उठाए सवाल
Bigg Boss 18 Troll: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों ट्रोल्स के निशाने पर है। शो में घरवाले लगातार राशन को लेकर आपस में झगड़ते नजर आ रहे हैं, जिससे दर्शकों में नाराजगी बढ़ रही है और यूजर्स ने मेकर्स पर अपनी भड़ास निकाली है।
Bigg Boss 18 Troll: बिग बॉस 18 में लड़ाई-झगड़े और हल्के-फुल्के मजाक हमेशा से देखने को मिलते हैं, लेकिन इस सीजन में कुछ अलग देखने को मिल रहा है। पिछले तीन हफ्तों से घर के सदस्य लगातार सिर्फ राशन के लिए एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं। इस बार बिग बॉस के घर में कोई कैप्टन नहीं है, और न ही राशन के लिए कोई टास्क दिया जा रहा है।
घर के राशन की पूरी जिम्मेदारी इस समय जेल में बंद कैदी अविनाश मिश्रा के पास है, जिन्हें हाल ही में आरफीन खान ने भी ज्वाइन किया है। इस व्यवस्था के चलते घर में तनाव बढ़ गया है, और दर्शक भी इस लगातार दिखाए जा रहे राशन विवाद से परेशान हो गए हैं। नतीजतन, सोशल मीडिया पर दर्शक अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और कुछ ने तो मेकर्स पर तंज कसते हुए चैनल को ‘दिवालिया’ कहने तक की बात कर डाली है।
राशन के लिए नहीं हो रहे टास्क: बिग बॉस के पिछले सीजन्स में राशन के लिए घरवालों को टास्क दिए जाते थे, जिन्हें जीतकर उन्हें लग्जरी राशन मिलता था। लेकिन इस सीजन में ऐसा कोई भी टास्क नहीं हो रहा। जेल में बंद अविनाश मिश्रा ही तय करते हैं कि किसे और कितना राशन दिया जाएगा, जो घर में बढ़ते तनाव का कारण बन रहा है।
साफ तौर पर कहा जाए तो घर के राशन पर पूरा नियंत्रण अविनाश के हाथ में है। जिस सदस्य का उनके साथ विवाद होता है, उसे वह अपनी मर्जी के अनुसार राशन देने से इंकार कर देते हैं। इसी वजह से पिछले दो हफ्तों से घर में लगातार झगड़े हो रहे हैं और माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग: बिग बॉस के दर्शकों ने अब शो के मेकर्स को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि मेकर्स केवल खाने और राशन पर ध्यान दे रहे हैं, जिससे शो की आकर्षण कम हो रही है। एक यूजर ने नाराजगी जताते हुए लिखा, “बिग बॉस, आप गेम को केवल खाने और राशन पर सीमित कर इस सीजन को फिर से बोरिंग बना रहे हैं। उन्हें कुछ टास्क दीजिए। क्या कलर्स टीवी इतनी तंगी में है कि वह अपने कंटेस्टेंट्स को ठीक से खाना भी नहीं दे सकता?
एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, “सच में, यह शो अब औसत होता जा रहा है। मेकर्स इन कंटेस्टेंट्स को कोई टास्क क्यों नहीं देते और उन्हें टाइम गॉड बनने के लिए क्यों नहीं कहते, ताकि उन्हें इम्युनिटी मिल सके?” तीसरे यूजर ने सिर्फ “खाना-पीना और राशन” कहकर अपनी नाराजगी जताई। एक अन्य यूजर ने कहा, “सच में, बिग बॉस बिना टास्क के चल रहा है। जो कंटेस्टेंट्स असली गेमप्ले में हैं, वे टास्क के दौरान ही नजर आएंगे।” एक और यूजर ने तो यह तक कहा, “मेरे ख्याल से कलर्स टीवी बैंकरप्ट हो चुका है।
पिछले एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को बताया था कि उन्हें राशन पाने के लिए अपनी व्यक्तिगत चीजों का त्याग करना पड़ेगा। इस दौरान शिल्पा शिंदे, ईशा सिंह और चुम दरांग ने अपनी प्रिय वस्तुओं का त्याग किया। हालांकि, जब उन्होंने अविनाश मिश्रा और आरफीन खान से राशन की मांग की, तो अविनाश ने उनमें से अधिकांश देने से इंकार कर दिया। इस घटना के कारण दर्शक उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल कर रहे हैं।