News

सपा नेत्री जूही प्रकाश के पति पर FIR, 50 लाख की मांग और मारपीट का आरोप

आगरा दहेज मामला: सपा नेत्री जूही प्रकाश ने अपने पति के खिलाफ दहेज के आरोप में मामला दर्ज कराया है। दोनों की शादी चार महीने पहले हुई थी। जानकारी के अनुसार, जूही प्रकाश आगरा में मेयर चुनाव भी लड़ चुकी हैं।

उत्तर प्रदेश में सपा नेता जूही प्रकाश ने अपने पति योगेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ दहेज के आरोप में मामला दर्ज कराया है। जूही ने दावा किया है कि योगेंद्र और उसके परिवार ने 50 लाख रुपये दहेज की मांग की थी। जब वह दहेज देने में असमर्थ रहीं, तो उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। जूही ने बताया कि योगेंद्र से उनकी मुलाकात 2020 में हुई थी, जब वह दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे। दोनों ने जून 2024 में शादी की थी। इससे पहले, योगेंद्र ने जूही पर जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि झगड़े के दौरान जूही ने कांच की बोतल से हमला किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *