News

लुटेरा ‘दूल्हा’… 1.37 लाख की नौकरी छोड़कर बना ठग, 17 लड़कियों को बनाया शिकार

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। एक व्यक्ति, जिसने 1.37 लाख रुपये की मासिक सैलरी वाली नौकरी छोड़ दी, अब एक लुटेरा ‘दूल्हा’ बन गया है। उसने 17 लड़कियों को अपने जाल में फंसाया और उन्हें धोखा दिया। इस ठग ने शादी का झांसा देकर कई लड़कियों से ठगी की और उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाया।

वायरल न्यूज़: लुटेरी दुल्हन की कहानियां तो अक्सर सुनने को मिलती हैं, लेकिन अब लुटेरे ‘दूल्हे’ भी सामने आने लगे हैं।
हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां IIM बेंगलोर से पासआउट एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, यह व्यक्ति मैट्रिमोनियल साइट्स पर लड़कियों से दोस्ती करता और फिर उन्हें ठगता था।

कौन है यह लुटेरा दूल्हा?
गिरफ्तार शख्स का नाम राहुल चतुर्वेदी है, जो लखनऊ का रहने वाला है। राहुल IIM बेंगलोर से पासआउट है और कई प्रतिष्ठित कंपनियों में बड़े पदों पर काम कर चुका है। वह बेंगलुरु में विप्रो कंपनी में रीजनल मैनेजर के पद पर कार्यरत था और 1.37 लाख रुपये प्रति माह की सैलरी पा रहा था। उसके पिता रिटायर्ड कर्नल थे, जिनका 2007 में निधन हो गया था।

कैसे करता था ठगी?
राहुल मैट्रिमोनियल साइट्स पर अपना प्रोफाइल बनाता और खुद को विप्रो का रीजनल मैनेजर HR बताकर लड़कियों से संपर्क करता था। वह उनसे दोस्ती करता, फिर शादी का झांसा देकर कीमती सामान जैसे मोबाइल और पैसे ठग लेता था। वह इतना शातिर था कि लड़कियों के परिवार वालों से भी मिलता, ताकि किसी को उस पर शक न हो।

इस शख्स के खिलाफ एक पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी राहुल चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, राहुल 2012 से 2017 तक एयरटेल कंपनी में एचआर मैनेजर के पद पर कार्यरत था, जहां उसे हर महीने 55 हजार रुपये की सैलरी मिलती थी। 2018 से 2021 तक वह बेंगलुरु में विप्रो कंपनी में रीजनल मैनेजर के पद पर था, जहां उसकी सैलरी 1.37 लाख रुपये प्रति माह थी। 2022 में राहुल नोएडा आया और यहीं से उसने ठगी का धंधा शुरू किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *