कानपुर के बाद अजमेर में रेलवे ट्रैक पर सीमेंट के स्लैब रखकर मालगाड़ी पलटाने की कोशिश
कानपुर के बाद अब राजस्थान के अजमेर में भी मालगाड़ी को पटरी से उतारने की कोशिश की गई है। रेलवे ट्रैक पर करीब 70 किलो वजनी दो सीमेंट के स्लैब रखे गए थे, जिनसे दुर्घटना हो सकती थी…
राजस्थान के अजमेर में एक और ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश का मामला सामने आया है। इससे पहले रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखे जाने की घटना भी सामने आई थी। इस बार पटरी पर 70 किलो वजनी सीमेंट ब्लॉक रखकर ट्रेन को डिरेल करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन यह साजिश नाकाम रही। फुलेरा से अहमदाबाद जा रही ट्रेन ने सीमेंट ब्लॉक को तोड़ते हुए आगे बढ़ गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
ट्रेन के ड्राइवर ने तुरंत इस घटना की सूचना आरपीएफ को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान ट्रैक पर सीमेंट ब्लॉक के टुकड़े पाए गए, जिससे साजिश की पुष्टि हुई। इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी सामने आई हैं।
1 महीने में यह राजस्थान में तीसरी साजिश है। इससे पहले 28 अगस्त को बारां से छबड़ा जा रही मालगाड़ी के ट्रैक पर बाइक का स्क्रैप पाया गया था, जिससे मालगाड़ी का इंजन टकरा गया था। वहीं, 23 अगस्त को पाली में अहमदाबाद-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को बेपटरी करने की कोशिश में ट्रैक पर सीमेंट ब्लॉक रखे गए थे।
कानपुर में भी बड़ा हादसा टला हाल ही में कानपुर से भी एक बड़ी साजिश सामने आई थी, जहां रेलवे ट्रैक पर LPG सिलेंडर जैसी विस्फोटक चीजें पाई गईं। इस साजिश के तहत कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश की गई थी, लेकिन ट्रेन सुरक्षित निकल गई।